बीते दिनों सोशल मीडिया द्वारा एक सर्वे कराया गया था, जिसके तहत विश्व मे कौनसी महिलाएं सोशल मीडिया व वास्तविक जीवन में सशक्त नेतृत्व की मालिक हैं इसका आंकलन किया गया था. बताया जा रहा है कि इस फेहरिस्त में भारत की महिलाओं ने भी अपना स्थान कायम रखा है.
आइये जानते हैं कौन हैं यह भारतीय महिलाएं :
- सर्वे के दौरान बनाई गयी इस लिस्ट में विश्व की करीब 250 महिलाएं शामिल हैं.
- इस लिस्ट में 32वें स्थान पर पत्रकार भरखा दत्त शामिल हैं.
- आपको बता दें बरखा पेशे से पत्रकार हैं व अपने कटाक्षों के लिए जानी जाती हैं.
- इसके साथ ही 36वें स्थान पर किरण मजुमदार शॉ हैं.
- किरण भारत की सर्वश्रेष्ठ बायोटेक्नोलॉजी कंपनी बायोकॉन की प्रबंधक निर्देशक हैं.
- इस लिस्ट में 49वें स्थान पर सागरिका घोष हैं.
- सागरिका पेशे से पत्रकार व लेखक हैं, फिलहाल वे टाइम्स ऑफ़ इंडिया में कार्यरत हैं.
- इसके बाद 64वें स्थान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हैं.
- विदेश मंत्रालय संभालने के बाद से उन्होंने कई नागरिकों की सोशल मीडिया के ज़रिये मदद की है.
- इस लिस्ट में 79वें स्थान पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी हैं.
- इसके बाद 102वें स्थान पर मशहूर अभिनेता धनुष की पत्नी व फिल्म निदेशक ऐश्वर्या आर धनुष हैं.
- ऐश्वर्या पेशे से लेखक हैं व UNWomen के लिंग समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए अधिवक्ता भी हैं.
- इसके साथ ही 111वें स्थान पर अनुपमा चोपड़ा हैं.
- अनुपमा फिल्म समीक्षक, पत्रकार, लेखक, संस्थापक और संपादक हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anupama chopra
#barkha dutt
#biocon
#kiran mazumdar shaw
#Most Influential Women in the World
#richtopia
#sagrika ghose
#Sushma Swaraj
#Top 250 Women Leaders richtopia
#ऐश्वर्या आर धनुष
#केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी
#बायोकॉन
#भरखा दत्त
#विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
#विश्व की करीब 250 महिलाएं
#विश्व की सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व की मालिका हैं यह भारतीय महिलाएं