अमेरिका में बीते एक लंबे समय से भारतीय मूल के लोगों पर नस्लीय हमले हो रहे हैं. इसी क्रम में एक और नाम इस सूची में जुड़ गया है. बता दें कि यहाँ के कैलिफ़ोर्निया से एक भारतीय तीन माह से लापता है. जिसके बाद इस युवक के परिवार ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
सात वर्षों से कैलिफोर्निया में रह रहे थे दिलीप :
- अमेरिका में सरकार बदलने के बाद से ही नस्लीय हमले होने की खबरे आ रही हैं.
- बता दें कि यहाँ पर अमेरिकी नागरिक भारतीय नागरिकों पर आए दिन हमले कर रहे हैं.
- जिसके चलते कई लोगों की जान चली गयी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
- इसी क्रम में अब एक और नाम इस नस्लीय हमले की सूची में जोड़ा जा रहा है.
- मूल रूप से इलाहाबाद से ताल्लुख रखने वाले दिलीप करीब सात साल से कैलिफ़ोर्निया एं रह रहे थे.
- जिसके बाद तीन माह पूर्व अचानक वे लापता हो गए हैं जिसके चलते उनका परिवार काफी परेशान है.
- दिलीप के पिता बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने इस मामले में पीएम मोदी से मदद की गुहार लगायी है.
- यही नही उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी पत्र लिखा है और कैलिफ़ोर्निया स्थित भारतीय दूतावास को भी पत्र लिखा है.
- हालाँकि पीएमओ द्वारा उनसे संपर्क बनाया गया है और मामले में कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया है.
- आपको बता दें कि यह नसलीय हमले का मामला लग रहा है जिसके तहत इस मामले में जांच की जा रही है.
- इस तरह के हमलों की शुरुआत तब हुई जब एक अमेरिकी द्वारा भारतीय इंजिनियर को गोली मार दी गयी.
- हालाँकि इस दौरान एक अमेरिकी नागरिक बीच बचाव करने पहुंचा था,
- परंतु इस हमले में वह भी घायल हो गया था जिसके बाद वह काफी समय अस्पताल में रहा था.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी में किया सीमा रेखा उल्लंघन, फायरिंग जारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें