भारत वैसे तो अपनी कला व संस्कृति के लिए दुनिया भर में मशहूर है, परंतु यहाँ पर कुछ ऐसे मुद्दे भी है जो देश की साख में सेंध लगाने का काम करते हैं. इसी क्रम में भारत में पाँव पसारे भ्रष्टाचार भी है. एक सर्वे के अनुसार भारत एशिया-पैसिफ़िक में सबसे ज्यादा घूस देने वाला देश माना जाता है. यहाँ की भारतीय जनसँख्या का एक-तिहाई हिस्सा अपने काम के लिए घूस का इस्तेमाल करते हैं.
पूरी आबादी का 69 प्रतिशत देता है घूस :
- इंटरनेशनल एंटी-ग्राफ्ट राइट्स ग्रुप ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा एक सर्वे किया गया था.
- जिसके तहत भारत पूरे एशिया-पैसिफ़िक में भ्रष्ट्राचार की फेहरिस्त में सबसे ऊपर आता है.
- आपको बता दें कि इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की एक तिहाई जनसंख्या ने अपनाया है कि वह अपने कामों के लिए घूस देते हैं.
- यदि प्रतिशत की बात की जाए तो यह देश की पूरी जनसँख्या का 69 प्रतिशत है.
- जिसके बाद इस फेहरिस्त में वेतनाम का नाम आता है जो अपनी जनसँख्या का 65 प्रतिशत है.
- आपको बता दें कि इस फेहरिस्त में तीसरा स्थान पाकिस्तान का है जो करीब 40 प्रतिशत है.
- जिसके बाद चौथा स्थान चीन का है जो अपनी जनसँख्या का करीब 26 प्रतिशत है.
- गौरतलब है कि इस श्रेणी में जपान का नाम आते हुए भी नहीं है, बता दें यहाँ मात्र 0.2 प्रतिशत भ्रष्टाचार आंका गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें