भारत में पहली बार अपनी तरह का हेलीपोर्ट तैयार किया गया है. एअरपोर्ट की तर्ज़ पर बने इस हेलीपोर्ट को राजधानी दिल्ली में तैयार किया गया है. बता दें कि इस हेलीपोर्ट को दिल्ली के रोहिणी में बनाया गया है, जिसका उद्घाटन आगामी 28 फरवरी को होना है.
प्रोजेक्ट की लागत है 100 करोड़ :
- राजधानी दिल्ली में अपनी ही तरह का पहला हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो गया है.
- बता दें कि इस प्रोजेक्ट को दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में तैयार किया गया है.
- यही नहीं इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 100 करोड़ बताई गयी है.
- इस हेपोर्ट का उदघाटन आगामी 28 फरवरी को किया जाएगा.
- आपको बता दें कि इस हेलीपोर्ट की क्षमता करीब 150 यात्रियों को अपने अंदर समा लेने की होगी.
- यही नही यहाँ पर इन हेलीकॉप्टर को रखने के लिए करीब चार हैंगर का निर्माण भी किया गया है.
- बता दें कि इन हैंगरों में एक बार में करीब 16 हेलीकॉप्टर खड़े किये जा सकेंगे.
- आपको बता दें कि इस हेलीपोर्ट का उदघाटन आगामी 28 फरवरी को किया जाएगा.
- यह उदघाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपथी राजा द्वारा किया जाना है.
- ख़ास बात यह है कि यह हेलीपोर्ट पवन हंस कंपनी द्वारा संचालित किया जाना है.
- आपको बता दें कि यह हेलीपोर्ट रोहिणी में करीब 25 एकड़ में बना है.
- साथ ही यह रिठाला मेट्रो स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ashok gajpathi raja
#Delhi
#heliport
#heliport delhi
#Pawan Hans company
#rithala metro station
#rohini
#rohini delhi
#union civil aviation minister
#union civil aviation minister ashok gajpathi raja
#अशोक गजपथी राजा
#केंद्रीय उड्डयन मंत्री
#केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपथी राजा
#पवन हंस कंपनी
#राजधानी दिल्ली
#हेलीपोर्ट