दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगवार को दो विमान के रनवे पर आमने-सामने आ गए। लेकिन पायलटों ने किसी तरह दोनों विमानों में भिडंत होने से बचा लिया। वरना यात्री विमानों की टक्कर से बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा :
- जानकारी के अनुसार मंगवार सुबह यह बड़ी चूक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट इंडिगो और स्पाइस जेट विमानों के बीच हुई।
- यह चूक तब हुई जब इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद टैक्सीवे की ओर जा रही थी।
- उसी वक्त स्पाइस सेट का विमान टेकऑफ करने के लिए उसी रूट पर सामने आ गया।
- इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से दिल्ली पहुंची थी, जिसमें 176 लोग सवार थे।
- दोनों यात्री विमानों के पाइलेटों ने किसी तरह विमानों को टक्कर होने से बचाया।
- एयरपोर्ट पर इतनी बढ़ी चूक के चलते सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी।
- हादसे के बाद डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है।
- वहीं एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की भूमिका पर तत्काल जांच शुरू कर दी गई है।
गोवा में रनवे पर प्लेन फिसला :
- गोवा एअरपोर्ट पर सुबह एक बड़ा हादसा होने से बचा।
- यहाँ जेट एयरवेज का विमान संख्या 9W 2374 रनवे से फिसल गया।
- बताया जा रहा है कि विमान में करीब 161 यात्री सवार थे।
- विमान करीब 360 डिग्री तक घूम गया था।
- जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई।
- जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
- विमान गोवा से मुंबई जा रहा था।
- हादसे के बाद एयरपोर्ट दोपहर साढ़े बारह बजे तक बंद कर दिया गया।