हाल ही में देश ने भारतीय नौसेना दिवस मनाया है. जिसके बाद अब खबर है की इंडियन नेवल वॉरशिप आईएनएस बेतवा के साथ मुंबई में हादसा हो गया है.
डॉक्स मैक्निज्म हुआ फेल :
- हाल ही में खबर है की मुंबई में एक बड़ा हादसा हुआ है.
- यह हादसा भारतीय नौसेना के वारशिप INS बेतवा में हुआ है.
- दरअसल यह शिप मिसाइलों से लैस था जो इसके द्वारा ले जाई जा रही थी.
- बताया जा रहा है की INS बेतवा का डॉक्स मैक्निज्म फेल हो गया था.
- जिसके बाद बेतवा तट से टकराया और फिर झुक गया.
- हाल ही में भारतीय नौसेना ने इस घटना की पुष्टि की है.
- आपको बता दें की 3800 टन का बेतवा गाइडेड मिसाइल से लैस है.
- इसमें एंटी मिसाइल सिस्टम और बराक 1 सरफेस-टू-एयर मिसाइल से भी लैस है.
- नेवी के स्पोक्सपर्सन कैप्टन डीके शर्मा के अनुसार यह हादसा तकनीकी खामी के कारण हुआ.
- जिसके बाद अब नुकसान को ठीक किया जा रहा है.
- हादसा उस वक्त हुआ जब इसे नेवल डॉकयार्ड से समुद्र में उतारा जा रहा था.
- आपको बता दें की यह 2004 में नेवी में कमीशंड हुआ था.
- नेवी के मुताबिक, हादसे के बाद कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.