भारतीय नौसेना के सबसे दिग्गज विमान ले जाने वाले पोत INS विक्रमादित्य पर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम खुल गया है. जिसके बाद इस एटीएम के खुलने से करीब 1500 नौसैनिकों को फायदा पहुंचेगा.
सेटेलाइट लिंक पर करेगा काम :
- भारतीय नौसेना द्वारा अपने सैनिकों की सुविधा हेतु एक पहल की गयी है
- जिसके तहत दिग्गज विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य पर एटीएम की सुविधा शुरू की गयी है
- बता दें कि यह दूसरा मौका है जब किसी विमान वाहक पोत पर एटीएम लगाया गया है.
- इससे पहले विमान वाहक पोत विराट पर एटीएम लगा था
- परंतु वह टेलीफोन लिंक पर चलता था, पर विक्रमादित्य पर लगा एटीएएम सीधे सेटेलाइट लिंक से काम करेगा.
- बताया जा रहा है कि इसके जरिये नौसैनिक न केवल रुपये निकाल पायेंगे
- बल्कि मिनी स्टेटमेंट, बैंक बैलेंस की डिटेल्स भी चेक कर पायेंगे.
- आपको बता दें कि बैंक की योजना है कि इस एटीएम को आगे चलकर इतना अपग्रेड कर दिया जाए,
- जिससे इसके जरिए नौसैनिक अपने रुपये का किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर,
- साथ ही किसी भी कार्ड में पैमेंट भी कर सकें.
- इसके लिए नौसेना ने SBI के साथ एक समझौता किया है.
- हलांकि नौसेना की विमानवाहक पोत को छोड़कर किसी दूसरे युद्धपोत में भी एटीएम खोलने की योजना है.
- ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए अलग से जगह की जरुरत होती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें