कारगिल युद्ध व ऑपरेशन विजय जैसे सेना के बड़े युद्धों में भले ही INS विराट ने सीधे तौर पर भाग ना लिए हो परंतु इसने सेना को किसी ना किसी तरह से इन युद्धों के दौरान सहायता पहुंचाई है. जिसके बाद अब नौसेना को करीब 30 साल तक अपनी सेवा देने के बाद नौसेना का भारी-भरकम जहाज़ आईएनएस विराट आज सेवानिर्वृत्त होने जा रहा है.
30 सालों तक की है समुद्री सीमाओं की रखवाली :
- भारतीय नौसेना के विमान पोत जहाज़ आईएनएस विराट के पराक्रम को सेना ने हमेशा से सराहा है.
- दरअसल इस जहाज़ ने सेना को करीब 30 सालों तक अपनी सेवा दी है.
- यही नहीं अपने कार्यकाल के दौरान इस जहाज़ ने समुद्री सीमाओं की रक्षा भी की है.
- जिसके बाद अब यह विमान पोत जहाज़ अपनी सेवा से सेवानिर्वृत्त होने जा रहा है.
- बता दें कि इस जहाज़ का कुल वज़न 24 हज़ार टन है.
- यही नहीं यदि लम्बाई चौड़ाई की बात करे तो यह 743 फुट लंबा व 160 फुट चौड़ा है.
- इस जहाज़ में एक बार में करीब 1500 जवान ले जाए जा सकते हैं.
- यही नहीं यह जहाज़ जब भी अपने कार्य पर निकला है हमेशा तीन माह का राशन साथ लेकर निकला है.
- आईएनएस विराट ने हमेशा से ही नौसेना का मान बढ़ाया है.
- बता दें कि इस जहाज़ को नौसेना में 12 मई 1987 में लिया गया था.
- जिसके बाद आज इसकी सेवानिर्वृत्ति हो जायेगी.
- आपको बता दें कि मौके पर नौसेना के प्रमुख सुनील लाम्बा भी मौजूद रहेंगे.