सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी पहुंचे ट्राइडेंट होटल, यूपी इंवेस्टर्स समिट (Investors Summit 2018) को लेकर बैठक हुई. नरीमन प्वाइंट के ट्राइडेंट होटल में बैठक हुई. यूपी के सीएम योगी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई. सीएम की उद्योग जगत के साथ बैठक शुरू थी. इसमें देश के दिग्गज उद्योगपति और बड़े औद्योगिक घराने शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस रोड शो में पहुंचेंगे. देश के जाने माने उद्योगपति रिलांयस, टाटा, अडानी, हिन्दुजा और विदेशों की कई बड़ी कंपनियां भी यूपी आएंगी. सीएम योगी ने बैंकर्स के साथ भी बैठक की.
सीएम ने की बैंकर्स के साथ बैठक
- मुंबई में सीएम योगी की बैंकर्स के साथ बैठक खत्म हो गई है.,
- इस बैठक में देश के बड़े-बड़े बैंकर्स मीटिंग में शामिल हुए
- SBI चेयरमैन रजनीश कुमार शामिल हुए
- सेंट्रल बैंक के राजीव ऋषि बैठक में शामिल हुए
- देना बैंक के MD अश्वनी कुमार मीटिंग में थे
- SBI कैपिटल की वर्षा पुरंदरे बैठक में शामिल हुईं
- IDBI के ED एएल बोंगिरवार बैठक में शामिल हुए
- सिटी ग्रुप के राजीव कपूर बैठक मेंशामिल हुए
- AZB से बहराम एन वसाकिल बैठक में शामिल हुए
- बैंकर्स राहुल भसीन भी बैठक में शामिल हुए
- बैंकर्स राजेंद्र कुमार गुप्ता बैठक में शामिल हुए .
https://youtu.be/tz8pxbJBL-Q
बदलते यूपी में आपका स्वागत है (Investors Summit 2018):
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बदलते उप्र में आपका स्वागत है.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है.
- उन्होंने कहा कि यूपी से डर भाग चुका है.
- पिछले 9 महीने में बदलाव हुआ है.
- सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया के निवेशक आएंगे.
- योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी से ही देश की तरक्की है.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बैंक शाखाओं की संख्या 25 हजार होगी.
- 20 हजार राजनीतिक मुकदमें वापस लेंगे.
- उन्होंने कहा कि यूपी में काउ सेंचुरी खोलने जा रहे हैं.
16 उद्योगपतियों से मुलाकात की (Investors Summit 2018)
- सीएम योगी 16 उद्योगपतियों से मुलाकात की
- कुमार मंगलम बिरला से योगी ने मुलाकात की
- एसएन सुब्रमण्यम, पवन गोयनका से भी मिले.
- केके मोदी से सीएम योगी ने मुलाकात की
- मधुसूदन अग्रवाल से भी योगी ने मुलाकात की
- मेहुल चौकसी से सीएम योगी ने मुलाकात की
- हिन्दुजा ब्रदर्श से सीएम योगी ने की मुलाकात
- सुभाष चंद्रा, मुकेश अम्बानी, दीपक पारिख
- रतन टाटा, एन चंद्रशेखरन, सुधीर मेहता से मुलाकात की
- शेखर बजाज, पंकज पटेल, कुलिन लाल भाई से मुलाकात की
- सतीश सेठ से भी सीएम योगी से मुलाकात की
- यूपी में निवेश लाने के लिए योगी गंभीर
- रोजगार के अवसर यूपी में लाएंगे सीएम योगी
- देश के जाने-माने उद्योगपतियों से से मुलाकात की
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2018 में आयेंगे मॉरीशस के पीएम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.