अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कल रात हुई गिरफ्तारी के बाद आज ठाणे कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने इकबाल समेत दोनों अन्य आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें… दाऊद के नाम पर उगाही कर रहा था इकबाल : ठाणे पुलिस
ठाणे पुलिस कमिश्नर ने बड़ा खुलासा :
- डॉन दाऊद का भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस कमिश्नर ने प्रेस काफ्रेंस किया।
- ठाणे पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने कहा कि दाऊद इब्राहिम का भाई इक़बाल कासकर कल अपनी बहन हसीना पारकर के घर से गिरफ्तार हुआ।
- उसके साथ दाऊद की बहन का देवर और ड्रग डीलर को भी गिरफ्तार किया गया है।
- दाऊद के नाम पर उगाही कर रहा था इकबाल कासकर, वसूली में कासकर ने फ्लैट भी लिये।
- वसूली के रैकेट में कासकर के साथ जुड़े दो-तीन स्थानीय नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं।
- कुछ स्थानीय नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं।
- वसूली के लिए बाहर से शूटरों को भी बुलाया।
- जबरन वसूली और उगाही के मामले पर दाऊद इब्राहिम के रोल पर छानबीन होगी।
- दाऊद इस वसूली रैकेट में शामिल है या नहीं इसकी अभी जांच चल रही है।
- अगर दाऊद की भूमिका साबित हुई तो वह भी आरोपी बनेगा।
यह भी पढ़ें… डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां हुई जब्त, bjp ने बताया पीएम का मास्टर स्ट्रोक!
कल रात हुई कासकर की गिरफ्तारी :
- सामवार रात करीब 9. 30 बजे बहन हसीना पारकर के घर से इकबाल कासकर समेत दो अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- कासकर पर आरोप है कि उसने एक बड़े बिल्डर को वसूली देने के लिए धमकाया।
- बिल्डर ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद नागपाड़ा इलाके से इकबाल कासकर को ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने धर दबोचा।
यह भी पढ़ें… काले धन व कारोबारी पी.लोढा का है दाऊद से कनेक्शन!
इकबाल कासकर से जुड़ी जानकारी :
- दाऊद का छोटा भाई इकबाल कास्कर मुंबई में रहता है।
- इकबाल कासकर दाऊद का चौथे नंबर का भाई है।
- कासकर समेत दाऊद के सात भाई और चार बहनें हैं।
- 2003 में इकबाल कासकर को दुबई से गिरफ्तार किया गया था।
- कासकार को दुबई से डिपोर्ट कर मुंबई लाया गया था।
यह भी पढ़ें… दाऊद के भाई की गिरफ़्तारी से हिला ‘यूपी क्राइम वर्ल्ड’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें