राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी प्रताप यादव को IRCTC होटल घोटाला मामले में समन भेजा है.

बढ़ी लालू यादव की मुश्किलें-

  • लालू परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है.
  • सीबीआई ने रेल होटल के टेंडर में अनियमितता के मामले में लालू को नोटिस भेजा है.
  • रेल घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू यादव को समन भेजा है.
  • लालू यादव को सीबीआई ने IRCTC होटल घोटाला मामले में पूछताछ के लिए 11 सितंबर को दिल्ली बुलाया है.
  • इस मामले में तेजस्वी प्रताप को भी 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

क्या है रेलवे टेंडर घोटाला मामला-

  • मामला 2006 का है जब लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे।
  • सीबीआई के मुताबिक, रेल मंत्री पद पर रहते हुए लालू ने इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के जरिए सुजाता होटल्स को अवैध तरीके से लाभ पहुंचाया था।
  • सीबीआई का कहना है कि निजी कंपनी को अवैध तरीके से लाभ पहुंचाया गया।
  • रांची और पुरी में होटलों के विकास, रखरखाव और संचालन के लिए बोली प्रक्रिया में कथित धोखाधड़ी की गई।
  • जिसके एवज में लालू को पटना में तीन एकड़ का प्लॉट रिश्वत के तौर पर दिया गया।
  • मौजूदा समय में इस जमीन पर मॉल का निर्माण हो चुका है।
  • सीबीआई ने पांच जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी और भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की धारा 13 और 131 बी के तहत मामला दर्ज किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें