रेलवे की कंपनी IRCTC ने दिवाली पर यात्रियों को 1 पैसे में 10 लाख का बीमा देने का ऐलान किया है. यह सुविधा शुक्रवार से लागू हो रही है.
31 अक्टूबर तक के लिए कम की गई है राशि-
- वैकल्पिक यात्रा बीमा योजना का चयन करने वाले रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या से आईआरसीटीसी उत्साहित है.
- इसीलिए आईआरसीटीसी ने प्रीमियम राशि को 92 पैसे से कम करके एक पैसा कर दिया है.
- रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेल यात्रियों को 7 अक्टूबर से महज 1 पैसे के टोकन प्राइस में 10 लाख रुपये के बीमे की सुविधा होगी.
- आईआरसीटीसी के मुताबिक 31 अक्टूबर तक बुक कराए जाने वाले सभी टिकटों में यह सुविधा लागू होगी.
- यात्रा बीमा की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए उठाए गए इस कदम से अधिक से अधिक रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा.
- ये रेलयात्रियों के लिए ये एक दीवाली उपहार है.
यह भी पढ़ें: ‘जीएसटी लागू होने के बाद से पूरे देश में एक वस्तु एक ही दर पर मिलेगी’
इस बीमा स्कीम से मिलते हैं ये लाभ-
- इस बीमा योजना के तहत यात्री की सफर के दौरान मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान है.
- इसके अलावा आंशिक विकलांगता पर 5 लाख रुपये मिलेंगे.
- गंभीर रूप से घायल होने पर दो लाख रुपये इलाज खर्च के तौर पर दिए जाने का प्रावधान किया है.
- ट्रेन हादसे में मौत की स्थिति में शव को ले जाने के लिए 10,000 रुपये की अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान किया गया है.
- आतंकी हमले, डकैती, दंगा और गोलीबारी जैसी घटनाओं में मुआवजे का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें: फेसबुक के नए फीचर से आप बन सकते है मतदाता