-
अप्रैल से महंगा हो सकता है मोटर बीमा प्रीमियम।
-
बीमा क्षेत्र के नियामक आईआरडीए ने इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिस पर 20 मार्च तक कंपनियों से प्रतिक्रिया मांगी गई है।
-
प्रस्ताव पर कंपनियों की प्रतिक्रिया के बाद आईआरडीए लेगा अंतिम फैसला।
-
1 अप्रैल से बढ़ सकता है मोटर बीमा प्रीमियर।
-
थर्ड पार्टी बामा के प्रीमियम में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
-
1000 सीसी क्षमता वाली कारों का प्रीमियम अभी 1,468 रूपये है, जो 1,908 रूपये तक हो सकता है।
-
1500 सीसी क्षमता वाली कारों का प्रीमियम अभी 1,598 रूपये है, जो 1,998 रूपये तक हो सकता है।
-
1500 सीसी से ऊपर क्षमता की कारों का प्रीमियम अभी 4,931 रूपये है, जो 6,164 रूपये तक हो सकता है।
-
मोटर साइकिल बीमा के प्रीमियम में 10 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का भी प्रस्ताव भेजा गया है।
-
75 सीसी तक की मोटरसाइकिल का प्रीमियम 589 रूपये करने का प्रस्ताव है।
-
76 से 150 सीसी तक की मोटरसाइकिल का प्रीमियम 619 रूपये किया जा सकता है।
-
151 से 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल का प्रीमियम 693 रूपये के आसपास हो सकता है।
-
350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकिल के प्रीमियम में 10 प्रतिशत की कमी की जा सकती है, जो 796 रूपये के आसपास हो जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें