भारत में आइरन लेडी के नाम से मशहूर हूई इरोम शर्मीला आज अपना 16 साल पुराना अनशन खत्म करने वाली हैंं। पिछले 16 सालों से वो मणिपुर में सैन्य बल विशेषाधिकार कानून को खत्म करने की मांग को लेकर अनशन पर थी।
16 साल बाद अनशन खत्म करेंंगी इरोम शर्मिला
- मणिपुर की ‘लौह महिला’ इरोम चानू शर्मीला मंगलवार सुबह 16 साल बाद अपना भूख हड़ताल खत्म करेंगी।
- (अफस्पा) को खत्म करने की मांग को लेकर 16 साल पहले उपवास शुरू किया था।
- इन 16 सालों के दौरान उन्हें नासिका में ट्यूब के जरिये जबरन भोजन दिया जा रहा था।
- इरोम ने इन 16 सालों में अपने अनशन के द्वारा पूूरे हिन्दुस्तान में अपनी आवाज को पहुंचाया।
- उन्होंने करीब दो हफ्ते पहले अपना 16 साल पुराने अनशन को तोड़ने की बात कही थी।
- भारत की इस आइरन लेडी ने ये भी सकेंत दिये है कि वो आने वाले समय में राजनीति में भी आ सकती है।
- शर्मिला के अनशन तोड़ने के समय बड़ी संख्या में उनके समर्थक और महिला कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
- अपने अनशन के दौरान इराेेम ने कई सामाजिक कार्यो को अन्जाम दिया।
- आपको बताते चले कि शर्मिला ने आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट (अफस्पा) के विरोध में अनशन किया था।
- आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट (अफस्पा) 1958 में संसद ने पारित किया था।
- इस एक्ट के तहत सेना को किसी भी व्यक्ति को बिना कोई वारंट के तलाशी या गिरफ्तार करने का विशेषाधिकार है।
- आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट (अफस्पा) के अनुसार यदि कोई शख्स गिरफ्तारी का विरोध करता है तो उसे जबरन गिरफ्तार करने का पूरा अधिकार सेना को है।
- ये एक्ट असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर में लागू है।
सोलह साल बाद अनशन तोड़ेंगी इरोम चानू शर्मिला
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें