Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

इशरत जहाँ एनकाउंटर में पूर्व अफसर का बड़ा खुलासा, कहा बात मनवाने के लिए सिगरेट से दागा गया!

Ishrat jahan-P Chidambaram

देश के चर्चित 12 साल पुराने इशरत जहाँ एनकाउंटर में एक नया खुलासा सामने आया है। हाल ही में कुछ दिनों पहले यूपीए सरकार में होम सेक्रेटरी रहे जी.के. पिल्लई ने पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम पर केस का एफिडेविट बदलवाने का आरोप लगाया था। उसके बाद होम मिनिस्ट्री के एक पूर्व अफसर आर.वी.एस मणि ने आरोप लगाया है कि एफिडेविट बदलने के लिए उन्हें सिगरेट से दागा गया था।

Ishrat Jahan encounter

इशरत को आतंकी न बताने के लिए किया गया टॉर्चर:

यूपीए सरकार के होम मिनिस्ट्री में अंडर सेक्रेटरी रहे आर.वी.एस. मणि ने ‘टाइम्स नाउ’ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन पर इशरत व उसके साथियों को आतंकी न बताने तथा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एफिडेविट को बदलने के लिए कहा गया। इशरत मामले में नए सबूत बनाने के लिए बोला गया। इतना ही नही उन्होंने बताया कि एसआईटी के चीफ सतीश वर्मा उन्हें सिगरेट से दागते थे। सीबीआई अफसर उनका हर जगह पीछा करते थे। अंडर सेक्रेटरी मणि ने बताया की उन्हें इतना परेशान किया गया की उनकी फैमिली दहशत में आ गयी थी।

लग चुका है पहले भी आरोप:

पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम के ऊपर पहले भी इशरत जहाँ के मामले से सम्बंधित आरोप लग चुके हैं। यूपीए सरकार में होम सेक्रेटरी रहे जी.के.पिल्लई ने इशरत एनकाउंटर में तत्कालीन गृहमंत्री पी.चिदम्बरम पर एफिडेविट बदलवाने का आरोप लगाया था। जिस पर पी. चिदम्बरम ने सफाई देते हुए कहा था की एफिडेविट में कई बातें स्पष्ट नहीं थी, इसलिए एफिडेविट बदलने को कहा गया था।

सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दाखिल:

पूर्व होम सेक्रेटरी के खुलासे के बाद इशरत जहाँ एनकाउंटर में कई रहस्यों पर से पर्दा उठ सकता है। सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे मामले की सुनवाई के लिए पिटीशन दाखिल की गयी गयी है। इसमें पी.चिदम्बरम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तथा गुजरात हाईकोर्ट में झूठी गवाही देने व अदालत को गुमराह करने के तहत सुनवाई होगी। इस पिटीशन में चिदम्बरम के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई के साथ, इस मामले में सुओमोटो लिए जाने के भी मांग की गयी है।

Related posts

भारत को दहलाने के लिए पाक सीमा में तैयार हैं 60 आतंकी !

Mohammad Zahid
8 years ago

तमिलनाडु के पांच मछुआरों को श्री लंका नौसेना द्वारा पकड़ा गया

Prashasti Pathak
8 years ago

आप के 20 विधायक अयोग्य करार दिए गए, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version