अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जब पठानकोट एयरबेस पर एक बड़ा आतकी हमला हुआ था। भारत पर ऐसा हमला एक बार फिर हो सकता है। भारत की खूूफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के अनुसार आईएसआई जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तोएबा और हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर भारत के कश्मीर में एक बार फिर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकती हैै।
इन खूफिया ऐजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह आईएसआई ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में तमाम बड़े आंंतकी हमलों के साथ मीटिंंग की है। इस मीटिंंग में आईएसआई ने आंतकियों को ये निर्देश दिया हे कि भारत के कश्मीर में हमला करनेे के लिए पहले वो वहां घुसपैठ करके आम लोगो के बीच मिल जाये, तााकि उनकी पहचान करना किसी के लिए आसान ना हो।
अाापको बताते चले जब से पठानकोट एयरबेस में सीमापार से आकर गोलाबारी की है जब से भारतीय आर्मी इस तरह केे हमलों के लिए पहले से ज्यादा मुस्तैद हो गई है। कश्मीर की सीमा पर सुरक्षा को बेहद कड़ा कर दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया है। हर टीम में करीब 100 कमांडो को शामिल किया गया है। ऐसे में अब बाहरी क्षेत्र से आये किसी भी व्यक्ति को भारत की सीमा में घुसपैठ करना आसान नही होगा।