खबर है कि ISIS का लीडर अबु बक्र अल-बगदादी हवाई हमले में मारा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी को यूएक के हवाई हमले में सीरिया के रक्का में मार गिराया गया है। मालूम हो कि यूएस के कोएलिशन ने दो दिन पहले रक्का में बम बरसाये थें।
गुरुवार को बगदादी और ISIS के बाकी नेता सीरिया से रक्का गए थे, उसी दौरान इन्हें निशाना बनाया गया। इसमें बगदादी समेत आईएस के कई लीडर्स जख्मी हुए थे। इराकी न्यूज चैनल अल-समारिया के मुताबिक, एरिया के लोकल सोर्स ने इसकी पुख्ता जानकारी दी है।
- बगदादी का जन्म 1971 में उत्तरी बगदाद के सामरा में हुआ था। उसका असली नाम अव्वाद इब्राहिम अली अल-बद्री है।
- बताया जाता है कि बगदादी इस्लामिक स्टडीज में पीएचडी धारक है, और वह पिछले चार साल से बुक्का में यूएस प्रिजन कैंप में भी रह चुका है।
- मालूम हो कि अमेरिका ने इस कुख्यात और खुंखार आतंकवादी पर 160 करोड़ का इनाम रखा है।
- बगदादी को संगठन में बैटलफील्ड कमांडर और टेक्निशियन के रूप पहचाना जाता है। जानकारी हैं कि युवा आतंकी, बगदादी से खासे प्रभावित हैं।
- 29 जून, 2014 को बगदादी ने इराक और सीरिया के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर इस्लामिक स्टेट का एलान करते हुए खुद को मुसलमानों का खलीफा घोषित किया था।
- बगदादी आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) का चीफ है। वो अबु मुसाब अल-जरकावी की मौत के बाद संगठन का चीफ बना।
एयर स्ट्राइक में हुआ खात्माः
- अरबी न्यूज एजेंसी अल-अमाक के हवाले से खबरी है कि रक्का में हुए हवाई हमले के बाद रविवार को बगदादी की मौत हो गई।
- बताया जा रहा है कि, ”रमजान के पांचवे दिन कोएलिशन आर्मी की एयर स्ट्राइक में अबु बक्र अल-बगदादी मारा गया।”
- हालांकि, यूएस कोएलिशन आर्मी ने अब तक इस बारे में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
- मालूम हो कि पिछले एक साल में कई बार उसके मरने की अपुष्ट खबरें आ चुकी हैं। इराक और सीरिया के कब्जे वाले इलाकों में उसे देखे जाने की खबरें भी मीडिया में आती रहीं हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें