गृहमंत्रालय की एक एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट ने खुलासा किया है की पाकिस्तानी एजेंसी ISI युवाओं को आकर्षित करने करने के लिए लुभावने प्लान तैयार कर रही है जिससे युवा काफी आकर्षित नज़र आ रहे.देश के लिए इसे बड़े खतरे की घंटी मानी गई है.
- माना जा रहा ISI अपनी विचारधारा पूरे देश में फैलाने में जुटी है.
- जिसका मकसद कश्मीर में युवाओं को भड़काना ब्रेनवाश कर उकसाना है.
- I.S.I. के निशाने पर नवी से बारहवी तक के छात्र है जिन्हें आसानी से बरगलाया जा सकता है .
ISIS अपने मिशन को सफल बनाने के लिए कर रहा है फंडिंग
- एजेंसी आईएसआई अलगाववादियों की नई टीम को तैयार करने में जुटा है.
- उसने पुराने अलगाववादी नेताओं की फंडिंग में भी कटौती की है.
- भारी मात्रा में लोगों को आकर्षित करने का मिशन पर काम शुरू हो चुका है.
- फंडिंग का नया हिस्सा आने वाले ग्रुप और जुड़ने वाले लोइगों को भी मिलेगा.
- पत्थरबाज़ी का काम अब अलगाववादी नेता नहीं नया ग्रुप करेगा.
- जिसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
आधुनिक शिक्षा को ख़त्म कर आतंकवाद की आधुनिक शिक्षा
- कश्मीर घाटी में आये दिन आतंकवादियों द्वारा स्कूलों को जलाया जा रहा है.
- इराक और सरिया जैसा हाल करने की साज़िश रची जा रही है.
- अब तक कश्मीर घाटी में 27 स्कूल आतंकवादियों द्वारा जलाए जा चुके हैं.