पूरे विश्व पर आतंकी खतरा मंडराने वाला आईएसआईएस अब भारत में भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। कल लखनऊं मुठभेड़ के बाद जो हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। उससे न सिर्फ प्रदेश हिल गया बल्कि उत्तर भारत में किसी बड़े घटना के साथ पूरे भारत में मजबूत नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है।
सैफुल्लाह के पास मिले सामान ने दिये खतरे के संकेत:
- बीते दिन लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में करीब 13 घंटे की मुठभेड़ के बाद सैफुल्लाह मारा गया।
- उसके पास से जो समान बरामद हुए हैं, वह बड़े खतरे के संकेत दे रहा है।
- 7 मार्च की सुबह एमपी में ट्रेन धमाका हुआ तो आतंकियों ने इस धमाके की तस्वीर सीरिया भेजी।
- इस घटना के बाद पुलिस एटीएस ने छानबीन की तो धमाके के तार कानपुर, इटावा, उन्नाव लखनऊ से जुड़ते चले गए।
- लखनऊ में जो हथियारों का जखीला मिला है, इससे लगता है कि पूरे उत्तर भारत को दहलाने की साजिश थी।
ऐसे पता चला आतंकियों के ठाकुरगंज हेडक्वार्टर के बारे में:
- कल ट्रेन धमाके के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तारी कर कानपुर में सैफुल्लाह के एक साथी के होने की जानकारी मिली।
- लखनऊ के ठाकुरगंज में कैसे पूरा हेडक्वार्टर बना हुआ है, इसका खुलासा कानपुर के साथी ने किया।
- इस खुलासे के बाद एटीएस कमांडों हरकत में आए और सैफुल्लाह मार गिराया।
- आपको बता दें कि अब पुलिस सरगर्मी से बाकी दो साथियों को तलाश रही है।
- इस मामले में आज पहले इटावा से फखतरे खान रेशू नाम के एक शख्स को पकड़ा गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें