बीते कुछ समय में मुंबई के पास कल्याण से ईराक जाकर ISIS में शामिल होने वाले अमन तांडेल की मौत की खबर आई है. कुछ महीने पहले आए एक वीडियो में तांडेल ने भारत पर हमले की धमकी दी थी.

बगदादी के लिए दी अपनी जान :

  • कुछ महीने पहले जब एक वीडियो सामने आया तो सनसनी फैल गई थी.
  • मुंबई के पास कल्याण के रहने वाले अमन तांडेल इस वीडियो में आतंकवादी के तौर पर दिख रहा था.
  • अमन तांडेल इस वीडियो में भारत पर हमले की धमकी दे रहा था.
  • अब खबर आई है कि अमन तांडेल मारा गया है.
  • तुर्की से इंटरनेट के जरिए अमन के घर वालों को फोन आया कि वह ISIS के लिए लड़ते हुए मारा गया है.
  • बताया जा रहा है कि अमन नईम सीरिया में सरगना बगदादी के लिए लड़ते वक्त मारा गया.
  • साल 2014 में अमन तांडेल अपने तीन दोस्तों के साथ इराक और सीरिया में जाकर ISIS में शामिल हुआ था.
  • 22 साल के अमन तांडेल के साथ अरीब मजीद, शहीम टंकी और फहाद शेख भी ISIS में शामिल हुए थे.
  • आपको बता दें कि आतंक की ट्रेनिंग के बाद अमन तांडेल को नया नाम दिया गया.
  • तांडेल को अबु उमर अल हिंदी कहकर पुकारा जाता था.
  • अमन तांडेल को ISIS के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में तैनात किया गया था.
  • उसके तीन साथियों में से एक अरीब मजीद बाद में भारत लौट आया था.
  • इसके साथ ही उसने अपने तीनों दोस्तों की पूरी कहानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को बताई थी.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें