प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेबी मोशे से मुलाकात की। बेबी मोशे वही बच्चा है जो आज से 9 साल पहले 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के समय बाल-बाल बच गया था। 26/11 हमले के पीड़ित बेबी मेशो येरुसलम के होटल में पीएम मोदी से मिलकर खुशी जाहिर किया। बता दें कि बेबी मोशे अब 11 साल के हो गये हैं। अभी वह इजरायल में अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं।
यह भी पढ़ें… ‘I for I’ का मतलब ‘इजराइल फॉर इंडिया’: पीएम मोदी
26/11 हमले के समय बाल-बाल बचे थे मोशे :
- नवंबर 2008 में जब मुंबई में आतंकी हमले में मोशे बाल-बाल बचे थे।
- 26/11 हमला जिस वक्त हुआ था, उस वक्त मोशे सिर्फ दो साल के थे।
- शाबाद में दूतों के तौर पर काम रहे उसके माता-पिता रिवका और गैवरियल होल्त्जबर्ग नरीमन हाउस में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों के हमले में छह अन्य लोगों के साथ मारे गए थे।
- नरीमन हाउस को शाबाद हाउस के नाम से भी जाना जाता है।
- बता दें कि आतंकियों ने हमले में मोशे के माता-पिता की हत्या कर दी थी।
- हमले में मोशे की भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बड़ी मुश्किल से बेबी मोशे की जान बचाई थी।
- बेबी मोशे अब इजरायल में अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं।
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री को दिए योगा के आसान टिप्स!
सैंड्रा ने पीएम मोदी के प्रति किया आभार व्यक्त :
- मोशे को बचाने वाली आया सैंड्रा सैमुअल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।
- कहा पीएम मोदी की यहूदी देश की यात्रा के दौरान बच्चे के साथ उनसे मुलाकात करने का फैसला दिखाता है कि सरकार पीड़ितों की परवाह करती है।
- बता दें कि सैंड्रा को इस्राइल सरकार ने मानद नागरिकता दी थी ताकि वह देश में और मोशे के साथ रह सकें।
- मोशे के साथ सैंड्रा सैमुअल्स का एक विशिष्ट जुड़ाव है।
यह भी पढ़ें… हमारी गलती से बनी मोदी सरकार : लालू यादव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें