प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय इजरायल दौरे पर हैं। आज दौरे का तीसरा और आखिरी दिन है। इस दौरान पीएम मोदी 99 साल पहले हाइफा में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देंगे।
यह भी पढ़ें… 26/11 हमले में बाल-बाल बचे ‘बेबी मोशे’ से मिले पीएम मोदी!
भारतीय जवानों ने हाइफा में दिखाया था शौर्य का जौहर :
- हाइफा वो जगह है, जहां प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय जवानों ने अपने शौर्य का जौहर दिखाया था।
- भारतीय जवानों ने आधुनिक हथियारों से लैस ऑटोमन तुर्कों के खिलाफ लड़ते हुए हाइफा की हिफाजत की थी।
- घुड़सवार भारतीय सैनिकों ने तलवार और भालों से ही दुश्मन सेना को शिकस्त दी थी।
- इस दौरान कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी ने दिया मोशे को भारत आने का न्यौता!
इजरायल में मनाया जाता है हाइफा दिवस :
- बता दें कि हाइफा में ये लड़ाई 23 सितंबर 1918 को हुई थी।
- आज भी इस दिन को इजरायल में हैफा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- साथ ही भारतीय सेना भी इस दिन अपने जवानों के शौर्य को सलाम करती है।
यह भी पढ़ें… इजरायली पीएम ने मोदी के भारत आने के न्यौते को हाथों-हाथ स्वीकारा!
पीएम मोदी हाइफा में देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि :
- भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे पीएम मोदी भारतीय शहीदों को हाइफा में श्रद्धांजलि देंगे।
- पीएम मोदी के साथ इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी हाइफा जाएंगे।
- इसके बाद मोदी 30 सीईओ के साथ लंच करेंगे।
- हाइफा से दोनों पीएम कार से राजधानी तेल-अवीव लौटेंगे और रास्ते में एक बीच पर रुकेंगे।
- इसके बाद पीएम मोदी इजरायल की संसद को भी संबोधित करेंगे।
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे पीएम मोदी जी-20 समिट में शामिल होने के लिए जर्मनी रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें… सरकारी स्कूल में बना अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पहला हॉकी स्टेडियम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#First world war
#haifa
#Haifa Day
#Indian Soldiers
#indian soldiers haifa
#israel
#israel pm modi pay tribute to indian soldiers
#martyr
#Prime minister narendra modi
#tribute to indian soldiers haifa
#इजरायल
#प्रथम विश्व युद्ध
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#भारतीय सैनिक
#शहीद सैनिक
#हाइफा
#हाइफा दिवस