इजराइल देश के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन अपनी भारत यात्रा के दौरान सोमवार को मुंबई पहुँच चुके हैं, इजराइल के राष्ट्रपति मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहाँ वो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। करीब 20 सालों बाद किसी भी इजराइल के राष्ट्रपति द्वारा भारत का दौरा किया जा रहा है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिया था आमंत्रण:
- इजराइल के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन अपनी भारत की यात्रा के तहत सोमवार को भारत पहुंच चुके हैं।
- इजराइल के राष्ट्रपति मुंबई एअरपोर्ट पहुंचे हैं, जहाँ से वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
- रियुवेन रिवलिन दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।
- गौरतलब है कि, इजराइल के राष्ट्रपति, भारत के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर 6 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे इजराइल के राष्ट्रपति:
- इजराइल के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।
- इसके साथ रियुवेन रिवलिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
- गौरतलब है कि, इजराइल के राष्ट्रपति की यह परस्परिक आधिकारिक यात्रा है।
कृषि और जल प्रबंधन के क्षेत्र में होंगे महत्वपूर्ण समझौते:
- इजराइल के राष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति के साथ चंडीगढ़ में एग्रो टेक कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे।
- इसके साथ राष्ट्रपति रिवलिन इजरायल के विश्वविद्यालयों के 15 प्रमुख सहित व्यापारिक और शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
- प्रतिनिधिमंडल में इजरायल की कंपनियों के अधिकारी भी शामिल होंगे।
- इनमें से कई कंपनियां पहले से ही भारत में सफलतापूर्वक सक्रिय हैं।
- इजराइल राष्ट्रपति रिवलिन की इस यात्रा के दौरान भारत और इजरायल के बीच कृषि और जल प्रबंधन के क्षेत्र।
- इसके अलावा आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा।
- नई दिल्ली में भारत सरकार के अधिकारियों, व्यापार क्षेत्र के प्रतिनिधियों और विश्वविद्यालयों के प्रमुखों के साथ बैठकों का आयोजन।
- इसके अलावा रिवलिन ताजमहल देखने आगरा जाएंगे, साथ ही वहां पास ही में स्थापित इजरायली वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट “एक्वाइज” का भी दौरा करेंगे।
- इसके बाद रिवलिन हरियाणा के करनाल में भारत और इजरायल के सहयोग से जल रही कृषि योजनाओं के तहत स्थापित विशिष्ट केंद्र जाएंगे।
- रिवलिन मुंबई में भारतीय उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदाय के साथ बैठक करेंगे।
राष्ट्रपति रिवलिन ने अगस्त में भारत के राजदूत का इजरायल में स्वागत करते हुए कहा था कि, दोनों देशों के लोगों के बीच काफी समानताएं हैं। - ‘हम जानते हैं कि अपनी परंपराओं का कैसे सम्मान करें। साथ ही हम अपने लोगों की भलाई के लिए इनोवेशन के लिए हमेशा तैयार रहते हैं’।
पीएम मोदी से सिंगापुर में की थी मुलाकात:
- राष्ट्रपति रिवलिन की जब मार्च 2015 में सिंगापुर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात हुई थी।
- जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच के अच्छे संबंध मजबूत नींव पर टिके हैं। दोनों देश समान मूल्यों को साझा कर रहे हैं।
- साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों मजबूत लोकतंत्र हैं।
भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कारमोन ने कहा कि राष्ट्रपति रिवलिन की भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण होगी। - दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग, आंतरिक सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा के अलावा कृषि, जल प्रबंधन और शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग पर आधारित होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें