उरी हमले और पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सीमा में घुसपैंठ और आतंकी हमले में लगातार इज़ाफा हुआ है। अब इस्राइल ने भी भारत आने वाले अपने देश के पर्यटकों को आतंकी हमले की आशंका से आगाह किया है। गौरतलब हो की इस्राइल ने अपने सैलानियों के लिए एक तत्काल एवं गंभीर यात्रा चेतावनी जारी की है। इस्राइल के पीएम कार्यालय की तरफ से जारी इस बयान में कहा गया है कि ‘हम भारत में इस्राइली पर्यटकों को पश्चिमी देशों के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय स्थलों पर तत्काल आतंकवादी हमले की आशंका को लेकर चेतावनी दे रहे हैं।’
इस्राइल ने भारत के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बताया आतंकी हमले का खतरा
- भारत पाक के बीच बढ़ रहे तनाव के साथ साथ सीमा में घुसपैंठ और आतंकी हमले भी बढ़ते जा रहे हैं
- ऐसे में इस्राइल ने भी भारत आने वाले अपने पर्यटकों को चेतावनी जारी की है
- इसराइल पीएमओ की तरफ से जारी इस चेतावनी में इस्राइल के आतंकवाद निरोधक निदेशालय ने कहा है की आने वाले दिनों में दक्षिण-पश्चिम भारत में आतंकी हमले की बड़ी आशंका है
- चेतावनी में ये भी कहा गया है की समुद्री तट पर नया साल मनाने के लिए आयोजित जश्नों और क्लब पार्टियों पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए।
- गौरतलब है की दक्षिण पश्चिम भारत में गोवा, पुणे, मुंबई और कोच्चि नया साल का जश्न मानाने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थल माने जाते हैं।
- बता दें कि 28 दिसंबर को भारतीय ख़ुफ़िया सूत्रों ने भी कहा था कि ISI अब पश्चिमी सीमा से हट कर अब पूर्वी भारत पर हमले की योजना बना रहा है।
- जिसके लिए उसने थाईलैंड-म्यांमार सीमा पर स्थित माय सोट में एक आंतकी शिविर स्थापित किया है।
ये भी पढ़ें :थाईलैंड-म्यांमार सीमा से भारत पर आतंकी हमले की तैयारी कर रहा ‘ISI’ !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Goa
#ISI
#israel
#Kochi
#mumbai
#my sot terror camp
#new year eve
#Pakistan
#Pune
#Southwest India
#Thailand-Myanmar border
#the threat of a terrorist attack
#आईएसआई
#आतंकी हमला
#आतंकी हमले का खतरा
#आतंकी हमले की चेतावनी
#इस्राइल
#कोच्चि
#गोवा
#थाईलैंड-म्यांमार सीमा
#दक्षिण पश्चिम भारत
#नया साल
#पाकिस्तान
#पुणे
#भारत
#माय सोट आंतकी शिविर
#मुंबई
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....