बात मंगल पर पहली बार में सफलता पूर्वक यान भेजने की हो ,स्क्रैमजेट इंजन की हो या फिर संचार उपग्रह जीसैट-18 का सफल प्रक्षेपण करने की ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ इसरो ने हमेशा अपनी मेहनत और लगन का कमाल दिखाते हुए देश का मस्तक गर्व के साथ ऊंचा उठाया है । अपने इन्ही प्रयासों से ‘इसरो’ एक बार फिर से इतिहास रचने को तैयार है । इसरो जनवरी 2017 में 82 सैटेलाइट एक साथ लांच करेगा जो की विश्व रिकोर्ड होगा । इन सैटेलाइट को लांच कर के इसरो एक नया इतिहास रच सकता है।
अब तक सबसे ज्यादा सैटेलाइट (37 सैटेलाइट) लांच करने का रिकॉर्ड रूस के पास है!
- विश्व के कई देशों के सैटेलाइट सफलतापूर्वक लांच कर के ‘इसरो ‘ने दुनियां भर में अपनी धाक जमा ली है ।
- इसी सिलसिले को बरकारार रखते हुए इसरो जनवरी में विदेशी सैटेलाइट लांच करने कि तैयारी कर रहा है।
- इसरो 15 जनवरी, 2017 को एक साथ 82 सैटेलाइट लांच कर नया कीर्तिमान दर्ज करने की तैयारी में है ।
- जो कि एक विश्व रिकोर्ड होगा ।
ये भी पढ़ें :‘बिना एटीएम कार्ड’ और ‘पिन नंबर’ के ही मशीन से निकलेगा कैश!
- विश्व में सबसे ज्यादा सैटेलाइट लांच करने का अभी तक रूस के पास है।
- रूस ने अभी तक एक बार में 37 सैटेलाइट लांच किये है।
- रूस के बाद दुसरे नम्बर पर 29 सैटेलाइट लांच करके अमेरिका ने अपना नाम दर्ज करा रखा है।
- वहीँ भारत ने 22 जून, 2013 को एक साथ 20 सैटेलाइट लांच किए थे जिससे विश्व में उसे तीसरा प्राप्त है।
- इसरो के एक साथ 82 सैटेलाइट लांच करने के बाद भारत पहले स्थान पर आ जायेगा।
ये भी पढ़ें :पाक गोलाबारी का शिकार हुए शख्स के परिजनों को मुआवज़े की घोषणा !