Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जे डे हत्याकांड: MCOCA अदालत आज सुनाएगी फैसला, छोटा राजन आरोपी

j-dey-murder-case-mcoca-court-to-verdict-chhota rajan-on-today

j-dey-murder-case-mcoca-court-to-verdict-chhota rajan-on-today

मुंबई के एक पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के करीब सात साल बाद आज विशेष अदालत इस सनसनीखेज मामले में अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले का मुख्य आरोपी माफिया डॉन छोटा राजन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। 

सात साल बाद आज आयेगा फैसला:

अखबारमिड-डे के पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या मामले में मुंबई की विशेष सीबीआइ अदालत सात साल बाद बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले में 11 आरोपित हैं। जे डे की 11 जून, 2011 को मुंबई के पोवई इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 MCOCA की विशेष अदालत ने इस मामले की अंतिम सुनवाई इस साल फरवरी में शुरू की थी। सुनवाई के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर अडकर ने तीन अप्रैल को फैसले की तिथि दो मई तय की थी। यह जांच पहले पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में इसकी जटिलता को देखते हुए इसे अपराध शाखा को सौंप दिया गया।
जांचकतार्ओं के अनुसार, माफिया डॉन राजेंद्र एस. निखलजे ऊर्फ छोटा राजन ने मुंबई के प्रसिद्ध अपराध संवाददाता डे को मारने के निर्देश दिए थे।

11 जून 2011 को मुंबई में हुई थी पत्रकार की हत्या:

इसके बाद छोटा राजन को नवंबर 2015 में इंडोनेशिया से भारत लाया गया। छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद, सीबीआई ने डे हत्याकांड की जांच दोबारा शुरू की और अपने पूरक आरोप-पत्र में उसे एक आरोपी बनाया।
इस मामले के आरोपियों में मुंबई के पत्रकार जिगना वोरा शामिल हैं। इस मामले के 11वें आरोपी विनोद आसरानी उर्फ विनोद चेंबुर की एक निजी अस्पताल में अप्रैल 2015 में मौत हो गई थी। आसरानी कथित रूप से इस पूरे अभियान का मुख्य सह-साजिशकर्ता और धन प्रबंधक था।
विशेष मकोका अदालत ने जून 2015 में वोरा समेत बाकी 10 आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय किए थे।
विशेष सरकारी वकील प्रदीप घरात के अनुसार मामले के तीन आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता को लेकर अदालत में बयान दर्ज करा दिया है। मुकदमे के दौरान कुल 155 गवाहों को पेश किया गया। उन्होंने कहा कि छोटा राजन के बयान को तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रिकॉर्ड किया गया। उसे फैसले के दिन संभवत: यहां नहीं लाया जाएगा।

क्या है मामला:

56 वर्षीय ज्योतिर्मय डे अंग्रेजी सांध्य दैनिक मिड डे के संपादक(इनवेस्टिगेशन) थे। उन्हें 11 जून, 2011 को मध्य मुंबई के उपनगर पवई में उनके आवास के पास गोली मार दी गई थी। इस मामले में सनसनीखेज मोड़ तब आया था, जब पुलिस ने 25 नवंबर, 2011 को मुंबई के एक अंग्रेजी दैनिक की पत्रकार जिगना वोरा समेत 10 अन्य को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला था कि वोरा लगातार छोटा राजन के संपर्क में थीं और डे की हत्या के लिए उसे उसकाया था। इस हत्याकांड के लिए छोटा राजन को पांच लाख रुपये दिए जाने थे, जिसमें दो लाख रुपये अग्रिम दे दिए गए थे।

माफिया डॉन को ‘चिंदी’ बताया था:

डे ‘खल्लास- एन ए टू जेड गाईड टू द अंडरवर्ल्ड’ और ‘जीरो डायल : द डेंजरस वर्ल्ड ऑफ इनफोरमर्स’ के लेखक थे। वे मौत से पहले अपनी तीसरी किताब ‘चिंदी : राग्स टू रिचेस’ लिख रहे थे। उन्होंने कथित रूप से अपनी आने वाली किताब में माफिया डॉन राजन की चिंदी (तुच्छ) के रूप में छवि गढ़ी थी, जिसने संभवत: छोटा राजन को उकसाने का काम किया।

दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों में भारत के 14, UP के ज्यादातर शहर सूची में

Related posts

सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से सफाईकर्मी की मौत!

Deepti Chaurasia
7 years ago

CBI का हाल कुत्ते जैसा- चंद्रशेखर!

Deepti Chaurasia
7 years ago

वीडियो : ट्रेन से उतरते वक्त फंस गया पैर, फिर देखिये क्या हुआ!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version