अगले माह से पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलन एक बार फिर शुरू हो गया है. जिसके बाद आज इस आंदोलन का दूसरा दिन है. जिस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जाट नेताओं से बातचीत की पेशकश की है. बता दें कि जाटों का यह आंदोलन शिक्षा व नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर हो रहा है.
हाईकोर्ट में लंबित है आरक्षण का मसला :
- हरियाणा के जाट समुदाय द्वारा एक बार फिर जाट आंदोलन की आग भड़क चुकी है.
- जिसके तहत इस आंदोलन का आज दूसरा दिन है.
- इस बाबत हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जाट नेताओं से बात की पेशकश भी की है.
- जिसके बाद एक बार फिर हरियाणा में जाट समाज के लोग धरने पर हैं,
- प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि जाटों को कानूनी रूप से आरक्षण दिया जाए.
- इसके अलावा पिछले आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवारों को सरकारी नौकरी दी जाए.
- इतना ही नहीं पिछले आंदोलन के दौरान जिन लोगों पर केस दर्ज हुए उनको वापस लिया जाए.
- साथ ही जिन जाटों की दुकानें जलीं उनको मुआवजा भी मिलना चाहिए.
- आपको बता दें कि पिछली बार जाट आंदोलन के दौरान भयंकर हिंसा हुई थी,
- जिसमे तीस लोगों की जान चली गई थी व आगजनी से संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा था.
- जिसके बाद इस साल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं.