सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर आज अंतिम बार सुप्रीम कोर्ट में बैठेंगे। वैसे तो उनका कार्यकाल 27 अगस्त को समाप्त हो रहा है लेकिन शनिवार और रविवार को काम न होने के कारण आज ही उनका अंतिम कार्य दिवस है।
6 माह का था खेहर का कार्यकाल-
- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर सिख धर्म से ताल्लुक रखते हैं।
- 44वें चीफ जस्टिस खेहर सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले देश के पहले चीफ जस्टिस हैं।
- जस्टिस खेहर 4 जनवरी 2017 से देश चीफ जस्टिस हैं और इनका कार्यकाल 27 अगस्त 2017 को खत्म हो रहा है।
- चीफ जस्टिस जेएस खेहर का कार्यकाल केवल 6 महीने का था।
- लेकिन इन दो फैसलों के कारण खेहर को देश हमेशा याद रखेगा।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने देश को 5 मुख्य न्यायाधीश दिए हैं- CJI
कार्यकाल के अंतिम सप्ताह में दो बड़े फैसले-
- जेएस खेहर के कार्यकाल के अंतिम सप्ताह में संवैधानिक पीठ द्वारा 2 फैसले दिए गए.
- इन दोनों पीठ की अध्यक्षता जेएस खेहर ने की थी.
- पहला मामला था ‘तीन तलाक’ का.
- 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने तीन तालाक को असंवैधानिक करार दिया
- इस मामले में 5 धर्मों के 5 जजों की पीठ ने फैसला लिया था
- इस पीठ के अध्यक्ष जेएस खेहर थे
- पीठ में मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर के साथ साथ न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ, न्यायमूर्ति रोहिंग्टन फली नरीमन, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित, न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर शामिल थे.
- इसके बाद दूसरा मामला है ‘निजता का अधिकार’ का है.
- 24 अगस्त को इसका फैसला लिया गया है.
- खेहर की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने ‘निजता के अधिकार’ को मौलिक अधिकार करार दिया.
यह भी पढ़ें: क्यों जस्टिस जेएस खेहर बने देश के 44वें मुख्य न्यायाधीश
कौन होंगे अगले चीफ जस्टिस-
- जस्टिस खेहर के बाद देश के अगले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे।
- जस्टिस दीपक मिश्रा (63) का कार्यकाल करीब 14 महीने का होगा।
यह भी पढ़ें: 5 धर्मों के 5 जज, जिन्होंनेे तीन तलाक पर सुनाया ऐतिहासिक फैसला