तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध का मामला अब तूल पकड़ चुका है. तमिलनाडु के मरीना बीच पर तो जैसे जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यह लोगों का हुजूम जल्लीकट्टू पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए लगा है व लगातार प्रदर्शन कर रहा है. बीते दिन तमिलनाडु के सीएम ने पीएम मोदी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर अध्यादेश लाने की मांग की है. जिसके बाद अब उन्होंने जनता से शांति बनाने व प्रदर्शन खत्म करने की मांग की है.
1-2 दिन में आ सकता है जल्लीकट्टू पर अध्यादेश :
- तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीरसेवालम ने बीते दिन पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
- इस मुलाकात में उन्होंने जल्लीकट्टू पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर अध्यादेश की मांग की है.
- जिसके बाद अब उन्होंने तमिलनाडु के मरीना बीच पर प्रदर्शन कर रही जनता से शांति बनाने की अपील की है
- आपको बता दें कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2014 में प्रतिबंध लगा दिया गया था.
- जिसके बाद से ही इस प्रतिबंध को हटाने की लगातार मांग चल रही है
- इस मामले में तमिलनाडु की DMK पार्टी ने रेल रोको आदोलन भी किया
- जिसमे माम्बलम स्टेशन पर ट्रेन रोकी गयी व काफी प्रदर्शन किया गया
- वहीँ प्रदर्शनकारियों की माने तो वे मरीना बीच पर प्रदर्शन के लिए अड़े हुए हैं
- साथ ही जब तक इस मामले पर अध्यादेश नहीं आता वे प्रदर्शन जारी रखने की बात कर रहे हैं
- इसके अलावा बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा कई जगह बैरीकेडिंग तोड़ी गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें