तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू पर बीते दिनों हुए भयंकर प्रदर्शन के बाद अब मामला कुछ शांत हुआ है. जिस बीच इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही कार्यवाही के दौरान इस मामले की सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 31 जनवरी तक टाल दिया है.
केंद्र सरकार ने दायर की याचिका :
- तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू पर बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहा था.
- जिसके तहत सिर्फ तमिलनाडु में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कई तरह के प्रदर्शन किये गए थे.
- परंतु इस बीच इस खेल के आयोजन में कई लोगों की मौत हो गयी थी.
- यही नहीं कई लोग बुरी तरह से ज़ख्मी भी हो गए थे.
- जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में 6 जनवरी को दिए गए आदेश को वापस लेने की याचिका दायर की थी.
- आपको बता दें कि 6 जनवरी को केंद्र सरकार द्वारा इस खेल को दोबारा आयोजित करने के आदेश दिए गए थे.
- जिसके चलते इस खेल का आयोजन किया गया जिसमे यह हादसा सामने आया है.
- जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में बैठी इस पीठ ने इस मामले की सुनवाई को अब 31 जनवरी तक के लिए ताल दिया है.
यह भी पढ़ें : ताकतवर देशों की फेहरिस्त में भारत का 6वाँ स्थान!