काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पीएम मोदी ने कल आधी रात से 500-1000 रूपये के नोट बंद करने का एलान कर दिया । ये फैसला इतना यकायक हुआ कि लोगों को इससे आने वाली समस्या का सामना करने का समय ही नही मिला। हालांकि यकायक बंद करने के फैसले को लेकर सरकार का अपना ही मज़बूत पक्ष है ।लेकिन सरकार के इस फैसले से लोगो को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। देश में आज सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि कहां से लाए इतने खुल्ले पैसे।
लोगों को यहाँ आ रहीं हैं समस्याएँ
- 500-1000 के नोट बंद होने से देश में हाहाकार मचा हुआ है ।
- देश में आज सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि कहां से लाए खुल्ले सब 500, 1000 का दे रहे हैं।
- बता दें कि खुल्ले पैसे के चलते टोल पर लग रहे हैं भारी जाम, गाड़ियों की आवाजाही रुकी हुई है।
- अस्पतालों में खुले पैसे को लेकर सबसे ज्यादा समस्या आ रही है।
- यहाँ 500-1000 के नोट होने की वजह से मरीजों को भी डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है।
- अस्पताल के अन्दर और आसपास के मेडिकल स्टोर पर खुले पैसों के चलते ख़ासा दिक्कत आ रही है।
- यहाँ मरीजों को दवा इसलिए नही मिल पा रही है क्यों की स्टोर में बड़े नोट के बदले वापस देने के लिए छुट्टे पैसे नही हैं।
- अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए कहा जा रहा है।
- बता दें कि सुबह से पेट्रोल पंप पर भी भीड़ जुटी है।
- लेकिन खुल्ले न होने पर सीएनजी और पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी और कस्टमर सभी परेशान हो रहे हैं।
- पैट्रोल पम्प और सीएनजी पम्प पर खुल्ले पैसों की समस्या साफ देखने को मिल रही है।
- लोगों का कहना है बाइक ,स्कूटर में 100,200 का पैट्रोल भरवाना है।
- लेकिन पैट्रोल पम्प वाले खुल्लेन पैसे नहीं होने के कारण कुछ नहीं कर पा रहे।
- सरकार ने बड़े नोट तो बंद कर दिए हैं पर छोटे नोटों की कि कमी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है।
ये भी पढ़ें :500-1000 के नोट बंद करने से 1600 अंक गिरा सेंसेक्स !