तस्वीरों में यह स्पष्ट दिख रहा है कि श्रीनगर स्थित सचिवालय के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ कश्मीर का झंडा लगा हुआ है.

जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए हटने के बाद तमाम बदलाव शुरू हो गए. एक ओर जहां अब यह केंद्र शासित प्रदेश हो गया वहीं अनुच्छेद 370 और 35 ए के तहत मिले खास अधिकार इससे छिन गए. अनुच्छेद 370 और 35 ए के हटने के बाद एक निशान, एक विधान भी लागू हो गया. हालांकि अभी तक श्रीनगर स्थित सचिवालय पर भारत के राष्ट्रध्वज के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर का झंडा भी लगा हुआ है.

समाचार एजेंसी ANI की ओर से जारी की गई तस्वीरों में यह स्पष्ट दिख रहा है कि श्रीनगर स्थित सचिवालय के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ कश्मीर का झंडा लगा हुआ है. बता दें अब तक जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा और संविधान था जो कि अनुच्छेद 370 और 35 ए हटने के बाद रद हो गया.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”More News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”national_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें