हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पम्पोर क्षेत्र में बीते दिन आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद इस हमले में तीन जवान शहीद हो गये थे. बताया जा रहा है की अब सेना द्वारा इन शहीद जवानों को श्रधांजलि दी जा रही है.
सुरक्षा बल काफिले पर हुआ था हमला :
- बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पम्पोर जिले में आतंकी हमला हुआ था.
- बताया जा रहा है की यह हमला सेना के काफिले पर किया गया था.
- जिसके बाद अब सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन कराया जा रहा है.
- खबर है की इस हमले में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गये थे.
- शहीद होने वाले जवान सूरत नन्द (झारखण्ड), एस पांडेय– सूरत (51 राष्ट्रीय राइफल),
- साथ ही रतेश– 36 राष्ट्रीय राइफल – कुन्नूर के निवासी थे.
- जिसके बाद अब सेना द्वारा इन शहीदों को श्रधांजलि दी जा रही है.
- बता दें की भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही आतंकियों का लागातार हमला हो रहा है.
- अब तक इन हमलों में कई जवान शहीद हो चुके हैं.
- यही नहीं भारतीय सेना ने भी कई आतंकियों को मार गिराया है.
- परंतु आतंक का यह सिलसिला ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
- अब तक देश ने ना जाने कितने जवान खो दिए हैं.
- जिसके बाद भी आतंक का यह सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.