जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में बीते दिनों आये हिमस्खलन में सेना के कई पोस्ट चपेट में आ गए थे. जिसके बाद यहाँ तैनात सेना के जवान इस प्राकर्तिक आपदा का शिकार हो गए थे. सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन कराये जाने के बाद इन जवानों को बाहर निकाल लिया गया था. जिसके बाद आज उन्हें सेना द्वारा पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गयी है.
51 RR-115 सेना पोस्ट के जवान हुए थे शिकार :
- बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग, गुरेज़ व माछिल में हिमस्खलन हो गया था.
- जिसके बाद यहाँ तैनात सेना के जवान इस आपदा की चपेट में आ गए थे.
- बताया जा रहा है कि यहाँ करीब 19 जवान शहीद हो गए हैं.
- जिन्हें सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान बाहर निकला गया है.
- आपको बता दें कि सेना द्वारा इन पार्थिव शरीरों को बीते दिन श्रीनगर लाया गया था.
- जहाँ आज सेना द्वारा इन्हें पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गयी है.
- गौरतलब है कि इस हादसे में सेना के 51 RR पोस्ट व 115 पोस्ट चपेट में आ गयी थी.
- जिसमें सेना के एक मेजर भी इस आपदा के शिकार हो गए थे.
- बताया जा रहा है कि इस मेजर का नाम अमित सागर था.
- मेजर अमित सागर देश की राजधानी दिल्ली के मूल्यतः निवासी थे.