अनंतनाग के अरवानी इलाके में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की ब्रांच में लुट की खबर आ रहे है. ख़बरों के मुताबिक़ हथियारबंद आतंकियों ने बैंक से 6 लाख रुपये लुटे.
बुर्का पहनकर बैंक में घुसे थे बंदूकधारी-
- बंदूकधारियों ने सोमवार को अनंतनाग जिले में जम्मू एवं कश्मीर बैंक से पांच लाख रुपये लूट लिए।
- बंदूकधारी बुर्का पहनकर बैंक में घुसे थे।
- पुलिस ने कहा कि हमला बैंक की अरवानी शाखा में हुआ।
- बैंक के अंदर दाखिल होने के बाद उन्होंने अपने बुर्के हटाए।
- बैंक कर्मियों पर बंदूकें तान दीं और कैशियर से नगदी छीनकर भाग गए।
- इस वर्ष की शुरुआत में बैंक डकैती की लगातार घटी घटनाओं को देखते हुए बैंकों को दक्षिण कश्मीर में नगदी रहित व्यवस्था अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
- लेकिन सुरक्षा स्थिति में सुधार के बाद बैंक फिर से आतंकी गतिविधियों वाले इस क्षेत्र में नकदी लेनदेन की व्यवस्था में वापस आ गए थे।
- इस क्षेत्र में काफी आतंकी गतिविधियां फैली हुई हैं।
- दिन दहाड़े हुई यह डकैती कश्मीर घाटी में लगभग तीन महीनों में पहली घटना है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर बैंक लूट की घटनाओं में LeT और मुजाहिदीन के आतंकवादी शामिल: आईजीपी
यह भी पढ़ें: बडगाम : चदूरा बैंक में लूट की कोशिश हुई नाकाम, भागे लुटेरे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें