जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने दिल्ली पहुँचीं हैं। इस दौरान महबूबा मुफ्ती गृह मंत्री राजनाथ सिंह से राज्य के सुरक्षा हालातों पर चर्चा करेंगी। बता दें कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के गठबंधन की सरकार है।
दिल्ली पहुंची जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती-
- जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती शनिवार को राजनाथ सिंह से राज्य के सुरक्षा हालातों पर चर्चा करेंगी।
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के लिए महबूबा मुफ्ती उनके आवास पर पहुंची।
पीडीपी विधायक का ड्राइवर हुआ गिरफ्तार-
- एक और महबूबा मुफ्ती गृह मंत्री राजनाथ सिंह से राज्य के सुरक्षा हालातों पर चर्चा करने पहुंची है।
- वहीँ दूसरी तरफ पीडीपी के एक विधायक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।
- ड्राइवर को अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के आरोप में अरेस्ट किया गया है।
- श्रद्धालुओं पर हुए हमले के आरोप में पीडीपी विधायक का ड्राइवर सहित दो तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं।
- पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर का ड्रावर तौसीफ पुलवामा इलाके का रहने वाला है।
- खबरों के मुताबिक जांच कर रही टीम को ड्राइवर तौसीफ के खिलाफ कई सबूत मिले हैं।
- इस मामले में उसके खिलाफ पूछताछ की जा रही है।
- वहीं दो और लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
- पुलिस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सिक्योरिटी विंग ने 7 महीने पहले तौसीफ का विधायक के ड्राइवर की जिम्मेदारी सौंपी थी।
सोमवार को हुआ था आतंकी हमला :
- बीते 10 जुलाई यानी सोमवार को 8 बजकर 20 मिनट पर अनंतनाग इलाके में आतंकी हमला हुआ।
- हथियाबंद आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा करके लौट रहे यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया था।
- इसमें हमले में 7 श्रद्धालु की मौत हो गई थी, वहीं 15 घायल हुए थे।
- पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 6 लोगों की स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) बनाई है, जो हर बिंदू पर जांच कर रही है।