हाल ही में हिजबुल मुजाहिदीन का डिविजनल कमांडर जाकिर रशीद भट उर्फ मूसा अपने पिता से हुई पूछताछ से बौखला गया है. जिसके बाद उसने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा है कि परिवार सिर्फ हमारे ही नहीं, आपके भी हैं अगर हमारे परिजनों को तंग किया गया तो कश्मीर की गलियां में पुलिसकर्मियों लाशें बिखरी होंगी.
आतंकी बनने से पहले मूसा था इंजीनियरिंग छात्र :
- उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुरक्षाबलों के हाथों आतंकी सरगना बुरहान वानी मारा गया था.
- जिसके मारे जाने के बाद हिजबुल मुजाहिदीन ने जाकिर मूसा को अपना नया डिविजनल कमांडर बनाया है.
- दक्षिण कश्मीर में त्राल के नूरपोरा का रहने वाला यह आतंकी पहले एक इंजीनियरिंग कालेज का छात्र था.
- बताया जा रहा है कि मूसा ने पुलिस के नाम धमकी भरा वीडियो जारी किया है.
- यह विडियो व्हाटसएप और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
- लगभग एक मिनट के इस वीडियो में उसने पुलिसकर्मियों को ज़बरदस्त धमकी दी है.
- और साथ ही आतंकियों के परिजनों को किसी भी बहाने तंग न करने की सलाह दी है.
- इसके आठ ही उसने कहा हमारे परिजनों को शामिल कर एक बहुत बड़ी गलती कर रहे हो.
- साथ ही कहा मैं पहली और आखिरी बार यह गलती माफ कर रहा हूं.
- इसके अलावा उसने धमकी दी कि अगर आपने हमारे परिवारों को निशाना बनाया.
- तो हम आपके परिवारों को भी नहीं छोड़ेंगे.
- लड़ाई हमारी और आपकी है, हमारे परिवारों को बीच में न लाएं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें