जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार सुबह को मध्यम तीव्रता के झटके घाटी में महसूस कए गये। हालांकि, किसी तरह के जान एवं माल की हानि की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीरः भूकंप से हिल गई भारत-पाक सीमा!
सुबह 2.28 बजे महसूस किए गये झटके :
- घाटी में भूकंप के झटके महसूस करने की जानकारी मौसम विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
- अधिकारी ने बताया जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में गुरुवार को सुबह 2.28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गये।
- अधिकारी ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Earthquake of Magnitude:5.0, Occurred on:24-08-2017, 02:28:35 IST, Lat:36.0 N & Long: 74.3 E, Depth: 90 Km, Region: Jammu & Kashmir pic.twitter.com/tEqkTHCjjL
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 23, 2017
यह भी पढ़ें… मणिपुर में महसूस हुए हलके भूकंप के झटके, तीव्रता रही 4.4!
अत्यधिक भूकंप संवेदनशील क्षेत्रों में से एक कश्मीर :
- कश्मीर अत्यधिक भूकंप संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है।
- गौरतलब है कि 8 अक्टूबर 2005 को कश्मीर (PoK सहित) में आए भूकंप में 80,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
मई में 4.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज :
- बता दें कि इससे पहले मई में जम्मू-कश्मीर के भदेरवा और डोडा बेल्ट पर रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज कराया गया था।
- आज आए भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 10 कि.मी. नीचे था।
यह भी पढ़ें… दिल्ली-NCR में आया भूकंप, हरियाणा का रोहतक रहा केंद्र!