जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से पुलिस ने हरकत-उल-मुजाहिदीन के 2 आतंकी गिरफ़्तार किया।
हंदवाड़ा से हुई गिरफ्तारी-
- जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों को ऑपरेशन ऑलआउट के तहत एक ज़रूरी कामयाबी मिली है।
- हंदवाड़ा से हरकत-उल-मुजाहिदीन के 2 आतंकी को गिरफ़्तार किया गया है।
- पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकवादियों की पहचान ताहिर-उल-इस्लाम और यूनिस अहमद मीर के रूप में हुई है।
- साथ ही पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों आतंकियों को हंदरावारा इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
आतंकियों की धरपकड़ जारी-
- बता दें कि घाटी में सेना की ओर से ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
- जिसके तहत आतंकियों की धरपकड़ हो रही है।
- शोपियां जिले में चौबीस घंटे तक चली गोलीबारी में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर यासीन इत्तू सहित तीन आतंकवादी मारे गए।
- मारे गए तीन आतंकियों में से दो आतंकी इरफ़ान-उल-हक शेख और उमर माजिद शेख हिजबुल से जुड़े थे।
- जबकि एक आतंकी आदिल अहमद मालिक लश्कर का था।
- इस दौरान दर्जन भर से अधिक पत्थरबाज भी सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में घायल हुए।
- सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच करीब 24 घंटे गोलीबारी चली।
यह भी पढ़ें: शोपियां जिले में 3 आतंकवादी ढेर, तलाशी जारी!
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में जारी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना!