संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया। भारत ने साफ़ शब्दों में कहा, जम्मू-कश्मीर हमेशा रहेगा भारत का अभिन्न हिस्सा।
भारत ने सुनाई पाक को खरी-खोटी-
- भारत ने संयुक्त राष्ट्र के संस्कृति और शांति मंच पर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए इस्लामाबाद पर तीखा पलटवार किया है।
- पाक को दो टुक कहा, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
- इसके साथ ही भारत ने जम्मू-कश्मीर के लोभ में इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद को ‘सरकारी नीति के औजार’ के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की आलोचना की।
- वरिष्ठ भारतीय कूटनीतिक श्रीनिवास प्रसाद ने कहा, यह ‘सर्व विदित’ है कि इस्लामाबाद आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करता है।
- पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कश्मीर का मुद्दा उठाया।
- मलीहा लोधी ने कहा कि लंबे समय से कैसे मामले हैं जिनमें सुधार की ज़रूरत है।
- आगे कहा, अभी भी लोगों को उनके आत्मनिर्णय का मौलिक अधिकार नहीं है।
- जवाब देते हुए श्रीनिवास प्रसाद ने कहा एक लोकतंत्र के तौर पर भारत ने हमेशा लोगों की पसंद को माना है।
- आगे कहा, आतंकवादियों और चरमपंथियों को इसे खत्म नहीं करने दिया जायेगा।
- बात दें, संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से 10 दिन पहले ही पाकिस्तान ने एक बाद फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए किया।
- पहले भी कई बार इस मंच से पाक कश्मीर का राग छेड़ चुका है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर!
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : जहांगीर चौक पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें