जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसके तहत सेना ने करीब 4 आतंकी मार गिराए थे. परंतु इस मुठभेड़ में सेना ने अपने दो जवानों को खो दिया है. साथ ही अभी तीन जवान गंभीर रूप से घायल हैं.

अहमदाबाद व उत्तराखंड के निवासी थी शहीद :

  • जम्मूकश्मीर के कुलगाम में आज सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी.
  • जिसमे सेना द्वारा चारों आतंकियों को मार गिराया गया था.
  • बता दें कि यह चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से ताल्लुख रखते थे.
  • इस मुठभेड़ में सेना ने अपने दो जवान भी खो दिए हैं.
  • आपको बता दें कि यह दोनों जवान राष्ट्रीय राइफल के थे.
  • बता दें कि इनमे से एक शहीद अहमदाबाद के निवासी थे,
  • जिनका नाम लांस नाइक भंदोरिया गोपाल सिंह था.
  • वहीँ दूसरे शहीद जवान उत्तराखंड के निवासी थे,
  • जिनका नाम सिपाही रघुबीर सिंह था.
  • आपको बता दें कि रविवार को यह मुठभेड़ कुलगाम के यारीपोरा में में हुई थी.
  • जिसमे करीब 4 आतंकी सेना द्वारा ढेर कर दिए गए थे.
  • बता दें कि इन आतंकियों में से दो का नाम मुदासिर और अजहर बताये गए हैं.
  • इस मुठभेड़ के दौरान यह आतंकी एक घर में जा छुपे थे.
  • जहाँ पर सेना ने धावा बोल चारों को मौत के घात उतार दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें