अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान फजीहत झेलने के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की। इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने बताया कि केरन सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हुए जवान को गंभीर हालत में हेलीकॉप्टर से श्रीनगर स्थित अस्पताल लाया गया था, जहां सैनिक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें… पाक सीमा के पास बीएसएफ ने 2 तस्कर मार गिराए
गोलीबारी में एक जवान शहीद :
- कुपवाड़ा जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
- पुलिस ने बताया कि सैनिक केरन सेक्टर में शहीद हुआ।
- पाकिस्तानी सैनिकों ने इससे चार दिन पहले जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था।
- हालांकि, मंगलवार और बुधवार अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति रही।
यह भी पढ़ें… सर्जिकल स्ट्राइक पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म, शीर्षक होगा ‘उरी’
बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिशों को किया नाकाम :
- सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में दो सशस्त्र घुसपैठियों को मार गिराया और सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है।
- सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले बल ने कहा कि उसे मौके से दो शव बरामद हुए हैं।
- वहां से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और दो दर्जन के करीब गोलियां मिली हैं।
- यह घटना 19-20 सितंबर की दरमियानी रात को अमृतसर के अजनाला सेक्टर की है।
- अजनाला के शाहपुर इलाके में बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के पास गश्त लगा रहे बीएसएफ जवानों ने भारतीय क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां देखी।
- जब जवानों ने तस्करों को पकड़ने की कोशिश की तो उन लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
- बीएसएफ ने भी करारा जवाब देते हुए दो तस्करों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें… आफत की बारिश से रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित