जम्मू-कश्मीर के माछिल क्षेत्र में बीते दिनों हुए हिमस्खलन के दौरान तैनात करीब 5 जवान इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गए थे. सूत्रों के अनुसार जब हिमस्खलन के बाद जवानों को निकाला गया तो उनकी हालत जाफी गंभीर थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। जवानों को पार्थिव शरीर को स-सम्मान श्रीनगर भेज दिया गया है। साथ ही गुरेज के 14 जवानों के शवों को भी श्रीनगर भेजा गया है, जिन्हें खराब मौसम की वजह से नहीं निकाला जा सका था।
कल परिवारों को सौपें जायेंगे पार्थिव शरीर :
- जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग, गुरेज़ व माछिल क्षेत्र में हिमस्खलन हो गया था.
- जिसमे से सोनमर्ग व गुरेज़ में करीब 14 जवान शहीद हो गए थे,
- वहीँ करीब 5 जवान माछिल के हिमस्खलन के शिकार हो गए थे.
- बता दें कि यहाँ 51 RR-115 यूनिट के जवान तैनात थे,
- जो इस प्रकृतिक आपदा के शिकार हो गए थे.
- जिसके बाद सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
- बता दें कि गुरेज़ में खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था.
- जिसके बाद अब चलाये गए ऑपरेशन में करीब 14 जवानों के पार्थिव शरीर बाहर निकाले गए हैं.
- जिन्हें श्रीनगर पहुंचा दिया गया है, जहाँ से इन्हें सभी परिवारों को सौंप दिया जाएगा.
- बता दें कि इस जवानों के पार्थिव शरीरों को पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ मुखाग्नि दी जायेगी.