जम्मू-कश्मीर के माछिल क्षेत्र में आज हिमस्खलन हो गया है. जिसके तहत यहाँ तैनात करीब 6 जवान इस प्राकृतिक आपदा की छपते में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि अब सेना द्वारा तुरंत सर्च ऑपरेशन करवाया जा रहा है.
गुरेज़-सोनमर्ग में भी हुआ था हिमस्खलन :
- जम्मू-कश्मीर के माछिल क्षेत्र में हिमस्खलन हो गया है
- जिसमे करीब 5 जवान इसकी चपेट में आ गए हैं
- बता द्फें कि इससे पहले गुरेज़-सोनमर्ग सेक्टर में बीते दिनों हादसा हुआ था.
- बता दें कि यहाँ हो रही बर्फ़बारी के बीच हिमस्खलन हो गया था.
- जिसके बाद यहाँ तैनात जवान इसकी चपेट में आ गए थे.
- बता दें कि यहाँ 51 RR-115 यूनिट के जवान तैनात थे,
- जो इस प्रकृतिक आपदा के शिकार हो गए थे.
- जिसके बाद सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
- जहाँ करीब 15 जवान शहीद हो गए है.
- सेना द्वारा सभी जवानों के शव निकाल लिए गए हैं.
- इस आपदा में करीब 6 जवान सही सलामत बचकर बाहर आ गए हैं.
- इस घटना में घायल हुए जवानों को सेना द्वारा पूरा उपचार दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : खुलासा : ट्रैक की मरम्मत ना होने के चलते हुआ था कुनेर रेल हादसा!
यह भी पढ़ें : खुशखबरी : अब आप जल्द ही ATM से एक बार में निकाल सकेंगे 24,000!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें