हाल ही में जम्मू-कश्मीर के नरवाल जिले में झुग्गियों में आग लगने से 3 की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य घायल बताये जा रहे हैं.
घायलों का चल रहा है इलाज :
- हाल ही में जम्मू-कश्मीर के नरवाल जिले की एक घटना सामने आ रही है.
- बताया जा रहा है की इस क्षेत्र की करीब 80 झुग्गियाँ आग के हवाले हो गयी हैं.
- हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है.
- परंतु अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
- परंतु आग इतनी ज्यादा तेज थी कि पूरा इलाका राख में तब्दील हो चुका है.
- इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी और करीब 6 लोग घायल हो गये हैं.
- तीनों मृतक एक ही परिवार के थे, जिसमें 1 महिला और 2 बच्चे थे.
- 6 घायलों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भरती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
- अस्पताल के अधीक्षक रमेश गुप्ता के मुताबिक, रात के समय अस्पताल के मुर्दाघर में तीन जले हुए शव लाए गए.
- जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- यह आग जम्मू के नरवाल क्षेत्र की झुग्गियों में रात लगभग 12 बजे लगी.
- आपको बता दें कि इन झुग्गियों में रोहिंग्या मुसलमानों के दर्जनभर परिवार रहते हैं.
- इस क्षेत्र की 150 से अधिक झुगिग्यों में रोहिंग्या मुसलमानों के अलावा अन्य परिवार भी रहते हैं.