जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाईवे नंबर 44 पर बीते लंबे समय से एक सुरंग बनने का काम चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है. बता दें कि यह सुरंग देश की सबसे बड़ी सुरंग मानी जा रही है जिसका उद्घाटन खुद पीएम मोदी करेंगे. बता दें कि इस सुरंग के खुलने के साथ ही जम्मू और कश्मीर के बीच होने वाली दूरी कम हो जायेगी साथ ही यह सुरंग करीब 30 किलोमीटर की दूरी को घटा देगी जो की अपने आप में एक अनोखी बात होगी. यही नहीं इस सुरंग के शुरू होने के साथ ही जनता किसी भी मौसम में इस ओर अपना रुख कर सकेगी.
दो अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन :
- जम्मू-कश्मीर को सरकार द्वारा जल्द ही एक भेंट मिलने वाली है.
- जिसके तहत यहाँ पर एक सुरंग का निर्माण हुआ था जो अब पूरा हो चुका है.
- बता दें कि इस सुरंग के निर्माण के पूरा होने के साथ ही अब इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
- जिसके बाद इस सुरंग के ज़रिये जनता को करीब 30 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी.
- यही नहीं इस सुरंग के खुल जाने के बाद यहाँ पर लोगों को बर्फ गिर जाने से रास्ते बंद होने जैसी समस्याओं से भी नहीं जूझना होगा.
- इसके अलावा यह सुरन जम्मू और कश्मीर के बीच दूरी को भी काफी हद तक कम करेगी जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
- आपको बता दें कि यह सुरंग जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाईवे 44 पर बनी है जिसका नाम चिनैनी-नाशरी रखा गया है.
- आपको बता दें कि इस सुरंग का उदघाटन खुद पीएम मोदी द्वारा आगामी दो अप्रैल को किया जाना है.
- गौरतलब है कि यह देश कि अब तक की सबसे लंबी सुरंग है जिसका उद्घाटन जल्द ही होना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें