जम्मू-कश्मीर का आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है बता दें कि आज ही घाटी को एक तोहफा प्रदान किया गया है. दरअसल यहाँ पर देश कि सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया गया है. जिसके तहत आज से चिनैनी-नाशरी सुरंग जनता के नाम हो गयी है. जिसके बाद अब पीएम मोदी उधमपुर में जनता की एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जनता से भारत माता की जय के नारे भी लगवाए हैं.
यह सुरंग केवल सुरंग नहीं विकास की लंबी छलांग है :
- जम्मू-कश्मीर में आज देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया गया है.
- बता दें कि इस सुरंग की कुल दूरी 9.28 किलोमीटर बताई जा रही है.
- बता दें कि इस सुरंग का उद्घाटन खुद पीएम मोदी द्वारा किया गया है.
- जिसके बाद अब पीएम मोदी उधमपुर में जनता को संबोधित कर रहे हैं.
- इस सुरंग की विशेषता बताते हुए उन्होंने जनता को केवल सुरंग नहीं बताया है.
- बल्कि इस सुरंग को विकास की ओर एक लंबी छलांग बताया है.
- इस दौरान उन्होंने घाटी के मजदूरों व जवानों की भी बात कही है.
- बता दें कि उन्होंने घाटी के मजदूरों व जवानों के इस सुरंग में भाग लेने को अहम बताया है.
- साथ ही पत्थरबाजों पर तंज कसते हुए कहा है कि एक तरफ घाटी में पत्थरबाज़ हैं जो जवानों पर हमला करते है.
- तो वहीँ इस घाटी में कुछ जवान ऐसे भी हैं जो पत्थर काट कर विकास की राह खोल रहे हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने सुरंग की बात करते हुए कहा कि इस सुरंग से घाटी के लोगों को विपरीत मौसम की चिंता नहीं होगी.
घाटी के युवा को चुनना होगा या ‘तो टूरिज्म या फिर टेररिज्म’ :
- जम्मू-कश्मीर आज पीएम मोदी उधमपुर स्थित जनता को संबोधित कर रहे हैं.
- बता दें कि इस दौरान उन्होंने घाटी के नौजवानों की भी बात की है.
- बता दें कि उनके अनुसार घाटी के युवाओं के लिए दो रास्ते रखे गए हैं.
- जिसके तहत या तो वे टेररिज्म यानी आतंक का रास्ता अपनाए.
- या फिर घाटी में टूरिज्म यानी पर्यटन को बढ़ावा दें.
- जिसके तहत उन्होंने युवाओं को सही राह चुनने का यह अवसर दिया है.
- इसके साथ ही कहा कि घाटी के नौजवान पत्थर के महत्त्व को समझें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें