जम्मू-कश्मीर के झज्जर कोटली इलाके में आई बाढ़ में एक टैंकर फंस गया। इसके साथ ही पानी के तेज़ धार में टैंकर का ड्राइवर दानिश भी फंस गया।
यह भी पढ़ें… गोवा में पर्यटकों को परेशान कर रही ट्रैफिक पुलिस!
पानी की तेज धार में फंसी ड्राइवर की जान :
- अचानक आई पानी की तेज़ धार से टैंकर और ड्राइवर दोनों सड़क पर फंस गये, जिस कारण ड्राइवर की जान आफत में पड़ गई।
- रेस्क्यू टीम के सामने इस शख्स को बचाना पहली प्राथमिकता थी।
- काफी मशक्कत के बाद राहत-बचाव कर्मियों ने टैंकर में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया।
यह भी पढ़ें… 39 भारतीय जिंदा है या नहीं, इराकी विदेश मंत्री को नहीं पता!
झज्जर कोटली इलाके में है छोटी नदी :
- दरअसल, झज्जर कोटली इलाके में एक छोटी नदी है।
- जहां लोग अक्सर अपने गाड़ियों की साफ सफाई के लिए वहां जाते हैं।
- दानिश भी आज सुबह अपनी गाड़ी को लेकर नदी में गया।
- लेकिन जम्मू इलाके में सुबह से हो रही बारिश तेज़ हो गई और फिर इलाके के नदी नाले उफनने लगे।
- इस नदी की धारी भी तेज़ हो गई, अचानक आई बाढ़ में तेल का ये टैंकर फंस गया, ड्राइवर भी फंस गया।
यह भी पढ़ें… पुलिसकर्मियों को पीटने की घटना पर सेना ने मांगी माफी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें