प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन को लेकर नोट बंदी का फैसला किया था । इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा था की पाकिस्तान और अलगाववादी लोग जो आतंकियों की मदद कर उन तक पैसे पहुंचा रहे हैं वो इस फैसले के बाद नही कर पायेंगे। बता दें की पीएम मोदी की ये बात सच साबित हो रही है। आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों द्वारा एक बैंक में लूट की गई। इस लूट में आतंकियों ने बैंक से 11 लाख रूपए लूट लिए।
पुलवामा ज़िले के जम्मू कश्मीर बैंक की रत्निपोरा ब्रांच में आतंकियों ने की लूट
- नोटबंदी के समय पीएम ने कहा था की इस फैसले से आतंकियों के पास पहुँच रही मदद उन तक नही पहुँच पायेगी।
- पीएम की ये बात सही साबित हो रही है।
- आतंकियों के पास पैसे न पहुँच पाने से अब आतंकी बैंक लूटने जैसा काम कर रहे हैं।
- बता दें की आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों द्वारा एक बैंक से 11 लाख रूपए की लूट की गई।
- पुलवामा जिले के जम्मू कश्मीर बैंक की रत्निपोरा ब्रांच में इस लूट को अंजाम दिया गया।
- खबर मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची जम्मू पुलिस मामले के जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें :लंबी दाढ़ी रखने पर एयरफोर्स से निकले जाने को SC ने उचित ठहराया