जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल शहर में अभी अभी आतंकी हमले की खबर आई है.

त्राल में 42 राष्ट्रीय राइफल्स गश्त दल पर फायरिंग:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल उप-मंडल में 42 राष्ट्रीय राइफल्स गश्त दल पर आतंकियों ने खुली गोलीबारी की है. शिकाराह क्षेत्र से हमले की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों ने पुरे क्षेत्र में खेरा बंदी कर दी है. अधिक जानकारी का इंतजार है।

इससे पहले मंगलवार को, आतंकवादियों ने पुलवामा के राजपोरा में एक पुलिस स्टेशन की ओर एक ग्रेनेड फेंक दिया था। हालांकि, ग्रेनेड ने पुलिस स्टेशन में नहीं गिरा और स्टेशन के बाहर विस्फोट हो गया. बाद में जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की।

एक औरघ्त्मा ने, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजीबेरा शहर के पजलपोरा अरवानी इलाके में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) बिलाल अहमद की हत्या के दौरान एक पुलिस वाहन पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

बता दें शुक्रवार को बडगाम में आतंकवादियों की गोली से एक पुलिसकर्मी शमीम अहमद की मृत्यु हो गयी थी.

जिसके बाद लगातार यह एक और हमला आज आतंकियों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर किया हैं.

वहीं कठुआ के हीरा नगर में 5 आतंकवादियों के पाकिस्तान द्वारा सीमा के नीचे बनाई गई किसी टनल के जरिए घुसे होने की संभावना भी जताई जा रही है।

सीमा सुरक्षा बल उनकी धर-पकड़ के लिए सेना सुरक्षाबलों के साथ अभियान चला रही है।

सीमा सुरक्षा बल के डीजी के. के. शर्मा ने यह जानकारी मंगलवार को जम्मू में बातचीत के दौरान दी है।

कौन होगा कर्नाटक की सत्ता पर काबिज? आज आ सकता है फैसला

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें